Entertainment

हिंदी में भी धमाका करेगी ‘कल्कि 2898 Promotion’, टूटेगा ‘फाइटर’ का रिकॉर्ड, मिलेगी साल की सबसे बड़ी ओपनिंग

'कल्कि 2898 Promotion' के हिंदी वर्जन के लिए एडवांस बुकिंग शानदार है. प्रभास की फिल्म को बड़े शहरों में तो शानदार रिस्पॉन्स मिला ही है. लेकिन छोटे शहरों में तो शानदार रिस्पॉन्स मिला ही है. लेकिन छोटे शहरों में भी फिल्म की तगड़ी डिमांड है, जहां 'फाइटर' बड़ा कमाल नहीं कर पाई थी. अब 'कल्कि 2898 Promotion' हिंदी में रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है.

आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका इंतजार इंडिया के सिनेमा फैन्स ने काफी लंबे वक्त तक किया है. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 Promotion’ थिएटर्स में पहुंच चुकी है. देश से लेकर विदेशों तक फिल्म के पहले शोज शुरू हो चुके हैं.

जनता की नजरें एक तरफ तो फिल्म से आने वाले रिव्यूज और जनता की राय पर टिकी है, दूसरी तरफ फिल्म ट्रेड की नजरें सुपरस्टार प्रभास की बॉक्स ऑफिस पावर पर लगी हुई है. साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने को तैयार नजर आ रही ‘कल्कि 2898 Promotion’, हिंदी वर्जन में भी तगड़ा कमाल करने के लिए तैयार है.

एडवांस बुकिंग ने तय की धुआंधार कमाई
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘कल्कि 2898 Promotion’ के हिंदी वर्जन के लिए एडवांस बुकिंग शानदार है. प्रभास की फिल्म के लिए नेशनल चेन्स में कुल 1.25 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. हिंदी में इस साल की बड़ी हिट्स में से एक ‘आर्टिकल 370’ के लिए भी नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा इतना ही था. मगर यहां खेल टिकट के दाम का है.

सिनेमा डे सेलिब्रेशन के साथ रिलीज हुई ‘आर्टिकल 370’ के टिकट का दाम 99 रुपये था. जबकि ‘कल्कि 2898 Promotion’ नॉर्मल टिकट प्राइस के साथ रिलीज हुई है और इसके नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में इसके टिकट की कीमत 250 रुपये से 2000 रुपये के बीच है.

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’, इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है. पहले दिन 24.60 करोड़ का नेट कलेक्शन करने वाली इस फिल्म के लिए नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 1.45 लाख था. 1.25 लाख टिकट के साथ ‘कल्कि 2898 Promotion’, ‘फाइटर’ से पीछे जरूर नजर आ रही है लेकिन असली खेल नेशनल सिनेमा चेन्स में नहीं, बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों के थिएटर्स में हो रहा है.

छोटे शहरों में तगड़ी डिमांड से मिलेगा फायदा
बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘कल्कि 2898 Promotion’ ने सिर्फ मल्टीप्लेक्स ऑडियंस ही नहीं, बल्कि देश के छोटे शहरों तक की ऑडियंस में इंटरेस्ट जगाया है. इसका असर ये है कि साउथ फिल्मों के लिए कमजोर रहने वाले पश्चिम बंगाल और ईस्ट पंजाब सर्कल में भी ‘कल्कि 2898 Promotion’ की बुकिंग सॉलिड है. टियर 2 और टियर 3 के नॉन नेशनल चेन और सिंगल स्क्रीन्स में भी ‘कल्कि 2898 Promotion’ बहुत डिमांड में है. इन जगहों पर ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में जहां ‘कल्कि 2898 Promotion’ ने पहले ही ‘फाइटर’ को कड़ी टक्कर दी है, वहीं रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ के बाद फिल्म के लिए भीड़ और बढ़ेगी. साथ ही छोटे शहरों से मिल रहा सपोर्ट ‘कल्कि 2898 Promotion’ की कमाई को तगड़ा पुश देगा.

इन अनुमान के आधार पर ‘कल्कि 2898 Promotion’ पहले ही दिन 30-32 करोड़ का नेट कलेक्शन करने के लिए के लिए तैयार नजर आ रही है. अगर हालात इस अनुमान जितने बेहतर नहीं भी रहे, तब भी प्रभास की फिल्म 2024 में ‘फाइटर’ की टॉप ओपनिंग को तो पीछे छोड़ ही देगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button