Entertainment

Anant-Radhika Wedding: नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए खरीदी खास साड़ी, सोने-चांदी की कारीगरी, कीमत इतने लाख

अपने वाराणसी दौरे के दिन नीता अंबानी ने बनारस के बुनकरों द्वारा बनाए गई साड़ियों का स्टॉल लगवाया. सभी साड़ियों में नीता अंबानी को खुद के लिए कोनिया ट्रेंड की लाख बूटी साड़ी पसंद आई, इसे उन्होंने अपने लिए खरीदा. इस साड़ी की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए है.

बीते दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के शादी के कार्ड को काशी विश्वनाथ मंदिर में देने पहुंची थीं. बनारस से नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए 1 लाख 80 हजार रुपये की लाख बूटी की साड़ी खरीदी थी. इतना ही नहीं, वो लाख बूटी की 60 और साड़ियां पसंद करके गई हैं.

वाराणसी से नीता अंबानी ने खरीदी खास साड़ी

अपने वाराणसी दौरे के दिन नीता अंबानी ने देर रात वहां के एक होटल में बनारस के बुनकरों द्वारा बनाए गई साड़ियों का स्टॉल लगवाया. फिर अलग अलग डिजाइन की साड़ी देखी. साड़ी व्यापारी अमरेश कुशवाहा को नीता अंबानी की टीम द्वारा संपर्क किया गया. जिसके बाद बनारस के होटल में अमरेश ने अलग-अलग डिजाइन की कई साड़ियों का स्टॉल लगाकर नीता अंबानी को दिखाया. आपको बता दें सभी साड़ियों में नीता अंबानी को खुद के लिए कोनिया ट्रेंड की लाख बूटी साड़ी पसंद आई, इसे उन्होंने अपने लिए खरीदा.

साड़ी व्यापारी अमरेश कुशवाहा ने कहा- नीता अंबानी के लोगों ने मुझसे संपर्क किया. जिसके बाद 60 साड़ी लेकर मैं होटल में गया था. देर रात नीता अंबानी ने खुद साड़ी देखी और उनको लाख बूटी की साड़ी पसंद आई जो कि सोने-चांदी से बनी थी और लाल कलर की थी. बाकी और साड़ी जो मैं लेकर गया था वो सभी अभी उनके पास ही है. उस साड़ी को बनने में 50 से 60 दिन का समय लगा था. नीता अंबानी ने जो खुद के लिए साड़ी पसंद की उसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए है.

साड़ी बनाने वाले कारीगर छोटे लाल पाल ने कहा- नीता अंबानी ने जो साड़ी पसंद की है उसको मैंने ही बनाया है. उसकी खासियत ये है कि इसे सिल्क के कपड़े पर बुना गया है. उस पर चांदी का तार लगा है और गोल्ड पानी चढ़ा हुआ है. 60 से 62 दिन में ये साड़ी तैयार की गई है. मुझे बहुत खुशी है कि मेरे हाथ से बनी साड़ी नीता अंबानी को पसंद आई. जब वो इसे पहनेंगी मैं सबसे बोलूंगा कि इस साड़ी को मैंने बनाया है.

12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी

अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की बात करें तो, कपल 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में सात फेरे लेगा. ये शादी हिंदू रीति रिवाजों से संपन्न होगी. शादी के फंक्शन 3 दिनों तक चलेंगे. 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद की रस्म होगी. वहीं 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी रिसेप्शन रखा गया है. शादी के फंक्शन में बॉलीवुड के सितारे भी नजर आएंगे. अनंत और राधिका सेलेब्स को पर्सनली अपना वेडिंग कार्ड देकर इनवाइट कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button